फुटबॉल खेल से संबंधित संपूर्ण जानकारी
👉 वैसे तो आधुनिक फुटबॉल की शुरुआत इंग्लैंड में हुई किन्तु पुराने जमाने में यह विभिन्न रूप में पूरे संसार में खेला जाता था।
👉 थ्रींग (Thring) और डेवीटन (Dewinton ) द्वारा फुटबॉल के नियम बनाने का प्रयास किया गया।
👉 फुटबॉल का पहला नियम सन् 1862 में बना तथा इसी को 1863 में फिर से सुधारा गया।
👉 1863 में ही फुटबॉल एसोसिएशन आफ इंग्लैंड की स्थापना हुई और 1864 में नए नियम बने।
👉 फुटबॉल का पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया।
👉 सात राष्ट्रों ने मिलकर 21 मई, 1904 को फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) की स्थापना की।
👉 फीफा ने सर्वप्रथम 1930 में (उरुग्वे ) मांटेविडियो में वर्ल्ड कप फुटबॉल का आयोजन किया।
👉 इस वर्ल्ड कप को जो कि जूल्स रिमेट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है (जो कि फीफा के अध्यक्ष के नाम पर था) को ओलम्पिक चैम्पियन उरुग्वे ने जीता था।
⚽ भारत में फुटबॉल की शुरुआत ब्रिटिश सरकार द्वारा की गई।
👉 भारत ने सर्वप्रथम 1948 के ओलम्पिक में हिस्सा लिया था जो कि इंग्लैंड में हुआ था।
👉 भारत ने 1956 के ओलम्पिक खेल में सेमीफाइनल में भी प्रवेश किया था।
👉 भारत ने प्रथम एशियाई खेल 1951 में नई दिल्ली में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
(क) खिलाड़ियों की संख्या- 11
(ख) मैदान - आयताकार - लम्बाई 91 से 120 मीटर, चौड़ाई 45 से 91 मीटर
(ग) गोल पोस्ट की चौड़ाई 8 गज तथा ऊँचाई (जमीन से ऊपर) - 8 फीट
(घ) पेनाल्टी स्पाट - गोल लाइन से 12 गज
(ड़) गोल एरिया - 6 गज
(च) पेनाल्टी एरिया - 18 गज
(छ) पेनाल्टी एरिया पर सर्किल पेनाल्टी स्पाट से 10 गज की त्रिज्या लेकर
(ज) मध्य लाइन के बीच में सर्किल 10 गज की त्रिज्या लेकर
(झ) अंदर वाले आयत की लंबाई- 20 गज
(ञ) फुटबॉल की परिधि - 27-28 इंच तथा वजन 16 औंस (396-433 ग्राम)
(ट) खेलने की अवधि - 90 मिनट 45-45 मिनट के दो हाफ संचालन रेफरी द्वारा होता है।
फुटबॉल खेल में बोली जाने वाली शब्दावली
मिड फील्ड, सेंटर, स्ट्राइकर, पास, बैक पास, गोली, कॉर्नर, फॉरवर्ड, किक, डायरेक्ट किक, इनडायरेक्ट किक, फ्री किक, ड्रिबल, एक्सट्रा टाइम, फाउल, गोल, रेफरी, लाइंसमैन, सीजर्स किक, बनाना किक, विंगर, स्वीपर, बैक, थ्रो
इन, वाली, टच लाइन, सेंड ऑफ नेट वार्स, टाई ब्रेकर, सडेन डेथ, कॉर्नर फ्लैग, कॉर्नर किक, फिस्ट, फर्स्ट हाफ, लॉब, टैकेल, स्लाइडिंग टैकल, ऑफ साइड, हैटट्रिक, हैडबाल, चिप, फेयर चार्ज, फॉर पोस्ट बुकिंग, क्रास, किक ऑफ, गोल किक, सेंडिंग, ऑफ मार्किंग, बॉल पास, थ्रू बॉल।
फुटबॉल खेल से सम्बंधित कप एवं ट्रॉफियाँ
राष्ट्रीय : डी०सी०एम० ट्रॉफी, डूरंड कप, रोवर्स कप, वी०सी० राय ट्रॉफी (जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप), संतोष ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप), आई०एफ०ए० शील्ड, सुब्रतो मुखर्जी कप, चकोला गोल्ड कप, जी० बी० राजा मेमोरियल ट्रॉफी,
एफ० ए० कप, नाम जी ट्रॉफी, निजाम गोल्ड कप, बिट्ठल ट्रॉफी ।
No comments:
Post a Comment