उपर्युक्त विषयक प्रासंगिक पत्र के आलोक में अंकित करना है कि सूची में संलग्न विद्यालयों को Prefab Structure का निर्माण हेतु आपके विद्यालय के खाते में प्रति विद्यालय मो0 5,00,000.00 (पाँच लाख) रूपये हस्तांतरित किया गया था, परंतु अद्यतन तक सूची में संलग्न विद्यालयों के द्वारा उपयोगिता प्रमाण-पत्र कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है। अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्रांक 10 दिनांक 13.01.2025 के द्वारा तीन दिनों के अन्दर उपयोगिता जमा करने का निदेश दिया गया था, परंतु अद्यतन तक आपके द्वारा उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है जिसके कारण निदेशालय से पत्राचार एवं विडियो कॉन्फ्रेंसिग में बार-बार निदेश दिया जा रहा है, जिससे असहजता महसूस हो रही है। अतएव अंतिम चेतावनी के साथ निदेश दिया जाता है कि तीन दिनों के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें, अन्यथा कि स्थिति में आपके विरूद्ध नियमानुसार कारवाई करते हुए निदेशालय को प्रतिवेदित करने की वाध्यता होगी जिसके जिम्मेवार आप स्वंय होगें । इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
उपयोगिता प्रमाण-पत्र संबंधी कागजात निम्न है:-
1. कार्यालय द्वारा प्राप्त राशि का मूल अभिश्रव 9% SGST / 9% CGST कटौती के साथ ।
2. संवेदक को कार्य निर्गत कार्यालय आदेश ।
3.प्रधानाध्यापक के द्वारा कार्य संतुष्टी प्रमाण-पत्र एवं JE का गुणवत्तापूर्ण, मानक के अनुरूप से संबंधित जॉच प्रतिवेदन |
4. Prefab Structure निर्माण का बाहर एवं भीतर का रंगीन फोटो ।
5. संवेदक द्वारा प्राप्त तीन कोटेशन ।
6. Prefab Structure निर्माण मद में की गई व्यय संबंधी बैठक पंजी ।
7. संवेदक को भुगतान की गई से संबंधित साक्ष्य ।
No comments:
Post a Comment