E Shikshakosh Portal Bihar क्या है





Page 1 👇👇
ई शिक्षाकोष खुलने के बाद कुछ इस प्रकार दिखाई देगा
ई शिक्षाकोष बिहार ऑनलाइन पोर्टल की मदद से शिक्षक उपस्थिति, छात्र प्रदर्शन, अंक/ग्रेड और प्रोजेक्ट/असाइनमेंट सबमिशन रिपोर्ट जैसे संपूर्ण छात्र डेटा को डिजिटल रूप से प्रबंधित करते हैं। इसके साथ ही यह बिहार ई शिक्षाकोष डिजिटल पोर्टल शिक्षकों और स्कूल विभाग का पूरा डेटा प्रबंधित करता है। नीचे दिए गए पृष्ठ में ई शिक्षाकोष लॉगिन, पंजीकरण, पासवर्ड भूलने, सुविधाओं और कई अन्य विवरणों की जांच करें
Page 2
इसके साथ ही ई- शिक्षाकोष में शिक्षकों को अपना नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ज्वाइनिंग की तिथि समेत अन्य जानकारियां टीचर रजिस्ट्रेशन में 15 कॉलम में इंट्री करनी होगी। इसके बाद सात कॉलम में पोस्टिंग की डिटेल की जानकारी देनी होगी। इसके बाद शिक्षकों को पर्सनल इंफोरमेशन, मैनेज अपॉइंटमेंट एंड करेंट सैलरी स्टेटमेंट, बैंक का डिटेल भरना होगा। सेवा इतिहास, शैक्षणिक योग्यता, प्रोफेशनल व वोकेशनल योग्यता व अन्य सूचना भी भरना होगा
Page 3
लोकेशन को अपडेट कर सकते यहां पर से
आपका सेल्फ अटेंडेंस बना है या नहीं स्कूल में आप देख सकते हैं 1 महीने में कितना अटेंडेंस बना है उसे चेक कर सकते हैं लेकिन स्कूल आप विद्यालय के 500 मीटर के अंदर ही होनी चाहिए
Page 4
पेज 4 में आप अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं इसमें सबसे पहले अपना पुराना पासवर्ड डालें उसके बाद नया पासवर्ड जो देना है दे सकते हैं लेकिन स्कूल आप विद्यालय के 500 मीटर के अंदर ही होनी चाहिए
Page 5
पेज 5 में अपना ई शिक्षाकोष से लॉगआउट मार सकते हैं
फिर login करने के लिए अपना आईडी और पासवर्ड डालें लेकिन स्कूल आप विद्यालय के 500 मीटर के अंदर ही होनी चाहिए
No comments:
Post a Comment