कॉपी पर नाखून के निशान मिले तो होगी एफआईआर इंटर और मैट्रिक परीक्षा को लेकर निर्देश जारी
इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में नौ
बजे तक ही परीक्षार्थियों को केंद्र में
प्रवेश मिलेगा। दोनों परीक्षाओं में
जूते-मोजे पहनकर आने पर पाबंदी
रहेगी। एक फरवरी से शुरू इंटर
परीक्षा को लेकर वीसी के जरिए
अधिकारियों को ये निर्देश दिये गये।
मुख्य सचिव और बिहार बोर्ड के
अध्यक्ष ने परीक्षा की तैयारियों की
समीक्षा की। मुख्य सचिव ने निर्देश
दिया है कि परीक्षा से आधे घंटे पहले
केन्द्राधीक्षक वीक्षकों की ड्यूटी लगा
देंगे। चहारदीवारी से कूदने और
जबरदस्ती प्रवेश पर परीक्षार्थियों के
विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
परीक्षार्थी की कॉपी पर नाखून का
इस्तेमाल हुआ तो उनकी वह परीक्षा
रद्द कर दी जाएगी। विभाग ने
निर्देश दिया है कि एक बेंच पर
अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे। 25
परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की
ड्यूटी लगाई जानी है। अपर सचिव
ने निर्देश दिया है कि पहली पाली के
लिए नौ बजे तक और दूसरी पाली
के लिए 1.30 बजे तक ही
परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा
No comments:
Post a Comment