नई दिल्ली एम्स में 4597 पदों पर भर्ती होगी संपूर्ण जानकारी
नई दिल्ली ने 4597 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 है। एम्स नई दिल्ली की ओर से परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।
योग्यता : पदानुसार संबंधित विषय में स्नातक, डिप्लोमा के साथ कार्यानुभव मांगा गया है। अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट जरूर देखें।
जरूरी सूचना
👉 वेतनमान और आयु सीमा संबंधी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें।
चयन प्रक्रिया : कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया :
👉अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ऑफिशल वेबसाइट (aiimse xams.ac.in) पर जाएं। होमपेज पर Recruitment विकल्प पर क्लिक करें।
👉 खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। Common Recruitment Examination(CRE). विज्ञापन पर क्लिक करें।
👉खुलने वाले पेज पर Common Recruitment Examination पर क्लिक करें। नये पेज पर Common Recruitment Examination(CRE) 2024 के आगे व्यू डिटेल्स पर क्लिक करें।
👉 अगले पेज पर एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करें। नए पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन का पीडीएफ डानलोड हो जाएगा।
👉 पिछले पेज पर वापस आएं और क्रिएट अ न्यू अकाउंट्स पर क्लिक करें। इससे रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
👉ईमेल और मोबाइल पर ओपीटी आएगा। इसे सत्यापित करें।
👉नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारी को भर लें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अंत में आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें।
आवेदनशुल्क
3000 रूपये। एससी/ एसटी 'वर्गए एवं ईडब्ल्यूए्स के लिए 2400 रुपये। दिव्यांगोंके लिए कोई शुल्कदेय नहीं है।
No comments:
Post a Comment