26 जनवरी, 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करने के संबंध में ।
उपर्युक्त विषय के संबंध में निदेशानुसार अंकित करना है कि 26 जनवरी, 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाना है। इस हेतु निम्न निर्देश दिये जाते है 
1. विद्यालय के सभी बच्चे निर्धारित पोशाक में उपस्थित होंगे।
2. विद्यालय के पोषक क्षेत्र में सभी बच्चों एवं सभी शिक्षकों के साथ प्रभातफेरी किया जाना ।
3. राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अच्छी व्यवस्था करना ।
4. बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा निर्धारित अवधि में राष्ट्रगान का गायन किया जाना ।
5. विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देना साथ ही शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा संबोधन किया जाना। इस कार्यक्रम के उपरान्त सभी बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम / बहुरंगी प्रस्तुतिकरण किया जा सकता है।
(a) भाषण, गीत, एकलनृत्य, समूह गीत, समूह नृत्य ( देश भक्ति एवं शिक्षा पर आधारित)।
(b) म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन ।
(c) क्विज प्रतियोगिता, गणित दौड़, चित्रांकन, रंगोली आदि प्रतियोगिता का आयोजन ।
(d) तीव्र गति से पढ़ने एवं लिखने की प्रतियोगिता ।
(e) अन्य ।
 इस कार्यक्रम के आयोजन में बाल संसद / मीना मंच / यूथ क्लब / ईको क्लब के बच्चों से उदघोषण का कार्य कराया जा सकता है। विशेष उपलब्धि वाले बच्चों को मेडल / प्रमाण पत्र के सम्मान से सम्मानित किया जा सकता है। साथ ही विद्यालय पोषक क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षाविद, स्थानीय माननीय जनप्रतिनिधियों को विशिष्ट अतिथि
के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है। उपर्युक्त कार्यक्रम के कम से कम दो फोटोग्राफ विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड कराया जाना सुनिश्चित
किया जाय। अतः निदेश दिया जाता है कि आप अपने जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाने हेतु सूचित करें एवं इसका
अनुश्रवण भी कराएँ ।